अमरोहा, जुलाई 14 -- महर्षि दयानंद ने भारत को दासता से मुक्ति दिलाने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में जन जागृति लाने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं को हिंदुत्व, धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिए तैयार रहने का संकल्प दिलाया। रविवार को नगर के आर्य समाज मंदिर में आर्य उप प्रतिनिधि सभा की मासिक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने उक्त बात कही। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए किए योगदान पर प्रकाश डाला। महर्षि ने आर्य समाज तथा आर्यवीर दल की स्थापना की। विधायक ने वेदों की ओर चलो के महर्षि के आह्वान को दोहराते हुए अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से महर्षि दयानंद के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश ...