मऊ, जून 7 -- मऊ, संवाददाता। राष्ट्रवादी ब्राम्हण महासंघ के तत्वाधान में शनिवार को हिन्दी भवन के सभागार में युवा ब्राम्हण महासम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह का उद्घाटन भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.प्रवेश दत्त भारद्वाज ने कहा कि हमें महर्षि दधिचि से प्रेरणा लेनी चाहिए। महर्षि दधिचि ने जनकल्याण के लिए अपने शरीर का त्याग कर दिया था। महर्षि दधिचि के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज और देश के लिए आगे आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंजू बाला एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला महासंघ ने कहा कि बच्चो को तामसी चीजों से दूर रखिए। शक्ति को अर्जित कीजिए। टेक्नोलाजी का ज्ञान बाटिए और खुद मजबूत बनिए। डा.एससी तिवारी ने कहा कि ज्ञान, जन, धन शक्त...