वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देश-दुनिया में भारतीय संगीत कला का प्रचार-प्रसार करने वाले काशी के आठ कलाकारों का बुधवार को सम्मान किया गया। श्रीविश्वेश्वर ट्रस्ट सोसाइटी एवं महामाया ट्रस्ट की ओर से लहुराबीर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में हुए समारोह में काशी की विद्वत परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाले विशिष्टजन उपस्थित रहे। महर्षि ज्ञानानंद की 139वीं जयंती पर आयोजित समारोह में वायलिन वादक पं. सुखदेव मिश्र, शहनाई वादक जवाहर लाल, तबला वादक मंगला प्रसाद मिश्र, सुगम संगीत गायक गौरव मिश्र, सरोद वादक अंशुमान महाराज, सितार वादक अमरेंद्र मिश्र एवं कथक नृत्यांगना मांडवी सिंह को मानपत्र, मेडल और सहयोग राशि प्रदान की गई। अस्वस्थतावश समारोह में शामिल न हो पाने के कारण शास्त्रीय गायक आशीष मिश्र का सम्मान गौरव मिश्र ने लिया। मुख्य अतिथि प...