प्रयागराज, अगस्त 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी के महर्षि चौराहे पर सोमवार रात कार का चालान किए जाने को लेकर एक डॉक्टर और एडीए चौकी प्रभारी में झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। डॉक्टर का आरोप है दरोगा ने चालान का विरोध करने पर उनके साथ ही, उनकी पत्नी व बहन के अभद्रता की। उधर, पुलिस ने सड़क पर कार खड़ी करने पर ई-चालान किए जाने की दलील दी। चौकी प्रभारी ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। नैनी के मवैया निवासी डॉ विजय शंकर गुप्ता का जिगना में हॉस्पिटल है। डॉ विजय शंकर का आरोप है कि उनके डेढ़ साल के भांजे की तबीयत खराब थी। महर्षि चौराहे के समीप मेडिकल स्टोर पर उनकी बहन इंदू कार से उतरकर दवा लेने गई थीं। इसी दौरान एडीए चौकी प्रभारी राजेश राय आकर कार का चालान कर...