मोतिहारी, अगस्त 27 -- मोतिहारी। आईएमए सभागार में आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व* दीपनारायण मिश्र के 82 वीं जयंती पर विचार गोष्ठी तथा महर्षि चरक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। प्रो*. रामनिरंजन पाण्डेय की अध्यक्षता में की गयी । इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कमलकान्त श्रीवास्तव, ई* प्रेम कुमार सिन्हा, पं* राजकुमार मिश्र, रजनी कौशल, नीतू सिंह आदि विभूतियों को महर्षि चरक सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केविवि के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो* प्रणवीर सिंह ने कहा कि वैद्य जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में रहकर आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करने वाले उनके पुत्रद्वय डा* आलोक कुमार व डा* अभिषेक कुमार के साथ अन्य सैकड़ो शिष्य उनके पदचिन्हों पर चलते हुए परम्परागत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का संरक्षण तथा सम्वर्द्ध...