हाथरस, जून 16 -- हाथरस। महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड का रविवार को त्रिवार्षिक सम्मेलन महर्षि गौतम धर्मशाला हुआ। जिसमें एजेंडा के अनुसार निर्वाचन अधिकारी पंडित शशिकांत गौतम की अध्यक्षता में महासभा के अध्यक्ष सर्व सहमति से पंडित जितेन्द्र गौतम रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर निवासी लक्ष्मी नगर हाथरस को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान महामंत्री पद पर पंडित कृष्णकांत गौतम, कोषाध्यक्ष पद पर पंडित तरुण गौतम, जिला समन्वयक पंडित देवकीनंदन गौतम, उपाध्यक्ष पंडित सत्येंद्र गौतम, पंडित विनोद गौतम, पंडित सुमित गौतम एवं पंडित महेश गौतम एवं संगठन मंत्री के रूप में पंडित रितु गौतम, मंत्री पद पर पंडित रवि गौतम, पंडित कमल गौतम एवं पंडित प्रदीप गौतम प्रचार मंत्री के पद के रूप जिम्मेदारी दी गई। पंडित गर्व गौतम का निर्वाचन हुआ। निर्वाचन उपरांत सभी अध्यक्...