कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाद महर्षि कॉलेज ऑफ फार्मेसी परसरा में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ निर्देशित फार्मेसी वीक का आयोजन 17 नवंबर से 23 नवंबर तक उत्साहपूर्वक सम्पन्न किया गया। सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में बी फार्मा और डी फार्मा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था की तरफ से फोटोग्राफी, रील मेकिंग, स्पॉटिंग, एंकरिंग, फार्मा रंगोली, कंटेंट राइटिंग, क्विज, जस्ट-ए-मिनट और प्रेजेंटेशन जैसे विविध इवेंट आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, वैज्ञानिक समझ और प्रस्तुति कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. मयंक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में फार्मेसी पेशे के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी के पहले फार्मासिस्ट हनुमान जी थे, जिन्होंने...