लखनऊ, अप्रैल 5 -- कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति उप्र. की ओर से बालागंज चौराहे पर निषाद राज मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने लखनऊ कश्यप बिरादरी के समाजसेवियों के साथ महाराज महर्षि कश्यप निषाद राज की जयंती मनाई। सरकार से मांग की कि पांच अप्रैल कश्यप ऋषि और निषाद राज जयंती को अवकाश घोषित किया जाए। इसी पार्क में कश्यप ऋषि की मूर्ति स्थापित की जाए। कार्यक्रम में सूरज कश्यप, अजय कुमार कश्यप, जगदीश कुमार, राहुल, शुभम कश्यप, सुभाष निषाद, अवधेश कश्यप, अरविंद, कमल किशोर, बसंत आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...