विकासनगर, दिसम्बर 29 -- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने पर सोमवार को कांग्रेस ने विरोध जताते हुए तिलक भवन में धरना दिया। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पास अपनी कोई योजना नहीं है, सिर्फ पुरानी योजनाओं के नाम बदलने का काम कर रही है। कांग्रेस शासन काल में संचालित जनहित ही योजनाओं को नया नाम देकर इसका श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। धरना प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, हरबर्टपुर शहर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, नगर पालिका अध्यक्ष बॉबी नौटियाल, प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व महासचिव राजीव शर्मा, अजमेर सिंह, भुवन पंत, डीके बनर्जी, सुबोध वर्मा, साजिद, सरदार, बलजीत सिंह, धीरेंद्र तड़ियाल, नईम अहमद, डिंपल सिंह, मंजीत चावला, विरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...