मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी। डीएम आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में डीडीसी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने सभी सदस्यों को अवगत कराया की जिले में किसी भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है तथा उन्होंने बताया कि उर्वरक रैक पॉइंट महरैल में एचयूआरएल के अलावा किसी भी कंपनी का उर्वरक महरैल रेक पॉइंट पर नहीं आता है। बैठक में उपस्थित एमएलसी घनश्याम ठाकुर एवं समिति के सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएम के स्तर से विभाग को एक पत्र भेजा जाए जिसमें यह अंकित किया जाना है कि सभी कंपनियों को महरैल रैक पॉइंट में उर्वरक आवंटित किया जाए। जिससे जिले के किसानों को आसान एवं उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता ससमय हो सके। एमएलसी घनश्याम...