अंबेडकर नगर, मई 21 -- भीटी,संवाददाता। विद्युत सब स्टेशन महरुआ के वेस्ट फीडर में पिछले 72 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग पूरी तरह उदासीन बना हुआ है, जिसके कारण लोगों को अंधेरे में जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है। महरुआ विद्युत सब स्टेशन से जुड़े वेस्ट फीडर के गांव केवटाही, मुकुंदीपुर, रानीपुर, मेढ़वा रघुवंशी, चन्दापुर, पकड़ी नगऊपुर, बासूपुर बनियानी, पीठापुर, राम बाबा, नरहरपुर, दरबपुर, बहरी, चंगा, गोइथा, खलहरिया बगिया, डिहवा, खजुरी, पिंगरियावा, तरसावा समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों में पिछले 72 घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति बदहाल हो गई है। इन गांवों की आबादी अंधेरे में जीवन बिताने के लिए मजबूर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार जेई को फोन करके तथा व्यक्तिगत मिलकर शिकायतें की गईं परंतु विद्यु...