संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत बखिरा का महरा टोला मोहल्ला बदहाली के भंवर में डूबा हुआ है। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओ से वंचित हैं। वार्ड में जगह-जगह कूड़ा डंप है। नालियां जाम होने से जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। मोहल्ले में शुद्ध पेयजल की समस्या है। हैण्डपम्प दूषित पानी दे दे रहे हैं। यहां बना कई दशक पुराना रामजानकी मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुच गया है। मोहल्ले में गन्दगी व जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। वार्ड में बिजली के पोल की कमी होने से बांस बल्ली से बिजली की आपूर्ति होती है। बिजली के केबल खतरे को दावत दे रहे हैं। बखिरा नगर पंचायत का महरा टोला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिम्मेदार वार्ड के विकास को लेकर लापरवाह बने हैं। इस मोहल्ले में बरसात में जल भराव हो...