दरभंगा, मई 6 -- शहर का पुराना व चर्चित महराजी ड्योढ़ी मोहल्ला शहरी सुविधाओं के अभाव से बदहाल है। लोग सड़क-नाला नहीं बनने व नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने का जिम्मेदार नगर निगम को करार देते हैं। साथ ही नवनिर्मित महराजी पुल के डायवर्सन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हैं। मोहल्लावासी बताते हैं कि वर्षों इंतजार के बाद नया पुल बना तो बागमती नदी के पूर्वी भाग निवासी हजारों लोग खुश हो गए। अब जैसे टेढ़े-मेढ़े ढंग से डायवर्सन का निर्माण हो रहा है उससे हादसे का डर पैदा हो गया है। लोग पुल व इसके एप्रोच पथ की डिजाइनिंग पर हैरानी जताते हैं। कैलाश नाथ झा, मिथिलेश झा, विनोद राय, मोती प्रसाद मंडल, राजकुमार पासवान आदि बताते हैं कि नये महराजी पुल में पैदल आने-जाने का रास्ता नहीं है। सिर्फ एक तरफ से रेलिंग किनारे चबूतरा ढाल दिया गया है, जिस पर अतिक्रमण पसरने ...