महाराजगंज, अप्रैल 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलापुर बार्डर पर रविवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस हादसे में उसका बेटा घायल हो गया। दोनों बाइक से नेपाल से आ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलकुड़िया निवासी अरूण पाल अपनी बाइक पर अपनी मां गिरजा (60) को बैठाकर नेपाल के नवलपरासी में आंख का चश्मा बनवाने गया था। उधर से वापस आते समय बार्डर के शीतलापुर गांव के पास अज्ञात बाइक सवार ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला को गंभीर चोट लग गई। उसका बेटा भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को निचलौल सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके बेटे अरू...