महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग के जर्जर हो चुके परिषदीय विद्यालयों पर बुलडोजर चलने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद महराजगंज में 216 खंडहर हो चुके विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही मंगलवार से शुरू कर दी गई। 14 अगस्त के पहले सभी जर्जर स्कूलों को ध्वस्त करा दिया जाएगा। महराजगंज में 1724 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1063 प्राथमिक व 249 उच्च प्राथमिक व 412 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 434 विद्यालय व एसीआर जर्जर हो चुके थे, जिसे विभाग ने पहले ही 218 विद्यालयों का ध्वस्तीकरण करा दिया है। मौजूदा समय में 216 स्कूल जर्जर हैं। विभाग के मुताबिक इन जर्जर स्कूल भवन में बच्चों की क्लास नहीं ली जाती है। विद्यालय परिसर में जो भवन सुरक्षित है वहीं कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इन स्कूलो...