महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम बारिश न होने से हाहाकार मचा हुआ है। सूख रही फसलों को देख किसानों के माथे पर बल आ गया है। इस बीच सोनौली के कुनसेरवा गांधीनगर मोहल्ले की हिन्दू-मुस्लिम महिलाएं एकजुट होकर बुधवार को चंचाई माता मंदिर पहुंची। भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक कर बारिश के लिए विशेष पूजा करते हुए प्रार्थना कीं। महिलाओं का कहना रहा कि बारिश न होने से संकट गहराता जा रहा है। भोले शंकर हम सब की प्रार्थनाएं जरूर सुनेंगे और वर्षा कर परेशानियों को दूर करेंगे। मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं ने गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल पेश की है। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाएं खूब हो रही हैं। बारिश न होने से परेशान बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर नौतनवा कस्बे के बाईपास पर स्थित मां बनैलिया मंदिर परिसर पहुंची। यहां से जल भरकर चंचाई ...