महाराजगंज, मार्च 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर भुजौली वार्ड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से करीब दो सौ मीटर दक्षिण की तरफ संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। हादसे में मौत मानने को लोग तैयार नहीं थे और साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर दो बार सड़क जाम की। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। सिसवा के लक्ष्मीबाई नगर लोहेपार निवासी प्रमोद यादव का शव रेल ट्रैक पर मिला था। लोगों का कहना है कि उनकी हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। इसकी जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। दोपहर करीब दो बजे गुस्साए वार्डवासियों ने थोड़ी देर के लिए सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर लोग आक्...