महाराजगंज, फरवरी 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के नौवें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। एसपी सोमेन्द्र मीना व एसडीएम सदर रमेश कुमार ने मैराथन को रवाना किया। इस मैराथन में शामिल लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बेहतर हेल्थ के लिए टिप्स दिया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय गहलोत, डॉ. भानुप्रिया व जीएम अमितेश गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। मैराथन के शुरुआत में डॉ. देव, जीतू मेघवाल, डॉ. धनंजय व डॉ. जियाउद्दीन ने मशाल को लेकर दौड़ लगाया। मैराथन दौड़ केएमसी अस्पताल से सक्सेना चौक और सक्सेना चौक से केएमसी तक का रूट रहा। बताया गया कि 4 फरवरी 2017 के दिन शांति फाउंडेशन के ट्रस्टी विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूर्वांचल के इस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्...