महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर जिले में अलर्ट बढ़ गया है। सीमाई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस व एसएसबी के जवान पगडंडी रास्तों पर सजग नजर बनाए हुए हैं। वहीं सराय, ढाबे व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिस को पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। एसपी ने बताया कि जनपद के सभी थाना प्रभारियों को होटल, ढाबा, सराय और अन्य संदिग्ध स्थानों की नियमित रूप से गहन चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी थानों द्वारा लगातार पैदल गश्त की जा रही है ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना को और...