महाराजगंज, मई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के डोमरा जर्दी बांध पर ग्राम पंचायत तेंदुअहिया में स्थित जीरो बांध पर सोमवार की सुबह सात बजे बच्चों को उनके घर से लेने जा रही एक स्कूल की बस बरसात के कारण फिसलकर नीचे पहुंच गई। गनीमत रही कि घटना के समय बस में अभी दो ही छात्र बैठे थे। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और बच्चों व ड्राइवर को बाहर निकाला। गेहुअना के पास स्थित एक स्कूल की बस रोज की तरह बंधे के आसपास के गांवों से पढ़ने वाले बच्चों को लेने जा रही थी। बरसात के कारण जीरो बांध पर फिसलन हो गई थी। इसके कारण स्कूल बस फिसलकर बंधे के काफी नीचे उतर गई। चीख पुकार मची तो लोग उधर दौड़े और उसमें सवार सभी को बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...