महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कूलों का विलय करने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आवाज बुलंद की है। आदेश वापस लिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम को दिया। शिक्षकों ने विलय आदेश वापस लिए जाने, प्रत्येक विद्यालय पर कम से कम आठ शिक्षकों की तैनाती करने, प्रत्येक विद्यालय पर प्रधानाध्यापकों की तैनाती करने, शिक्षकों से केवल शैक्षणिक कार्य लिए जाने, मानक के अनुसार घर के पास बेसिक स्कूल संचालित करने, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने, बेसिक स्कूल के तीन किमी के अंदर निजी स्कूल बंद करने, बच्चों के आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। इस दौरान संरक्षक संजय मिश्र ने कहा कि शिक्षा क...