महाराजगंज, जुलाई 11 -- महाराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को मजबूत व टिकाऊ बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सीजीबीएम(सीमेंटिटियस ग्राउटिंग बिटुमिनस मैकडैम) तकनीक का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जिले में इस तकनीक से निर्मित चार सड़क परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह सड़क की सतह को जलरोधक बना देता है। जिससे सड़क की मजबूती और स्थायित्व बढ़ जाता है। इस तकनीक से बनी तारकोल की सड़क बारिश की पानी से नहीं टूटता है। जिले में जिन चार सड़कों पर इस तकनीक का प्रयोग किया गया है उनमें धानी-बृजमनगंज रोड धोरघाट से लेहड़ा, मिठौरा क्षेत्र के चौक-बसंतपुर वाया बरगदही बसंतनाथ, सिन्दुरिया-सेमरहनी वाया झनझनपुर बागापार मार्ग व मोहनापुर ढाला-सूरपार सड़क शामिल है। इसके निर्माण में भी सीजीबीएम तकनीक का उपयोग किया गया है।...