महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को नगर के एक लॉन में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न धर्म के 226 जोड़ों का विवाह उनकी रीति-रिवाज से कराया गया। विवाह बाद दुल्हन को दस हजार रुपये की सामग्री भी उपहार स्वरूप दी गई, जबकि विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया। विवाह समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे। पीडी रामदरस चौधरी, डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, बीडीओ की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी की गई। रीति-रिवाज से हुई शादियां एक ही परिसर में हिन्दू, इस्लाम व बौद्ध धर्म के जोड़ों का विवाह अलग-अलग उनकी रीति रिवाज से कराया गया। पूरे परिसर को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया था। विवाह समारोह मे...