महाराजगंज, नवम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गन्ना आयुक्त ने पेराई सत्र 2025-26 को लेकर जिले की कुल 18 हजार 778 हेक्टेयर भूमि से उत्पादित होने वाले लगभग 132 लाख कुंतल गन्ने का आवंटन तीन प्रमुख चीनी मिलों-सिसवा, गड़ौरा और पिपराइच को किया है। लेकिन गड़ौरा चीनी मिल से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गड़ौरा चीनी मिल के 22 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। पर मिल ने आधा दर्जन केन्द्र भी स्थापित नहीं किया है। पेराई सीजन 2025-26 में जेएचवी गड़ौरा चीनी मिल को जिले की 8 हजार 204 हेक्टेयर भूमि से तैयार लगभग 39 लाख कुंतल व कुशीनगर जिले के खड्डा और छितौनी समितियों के 3 हजार 7 हेक्टेयर क्षेत्र से उत्पादित 22 लाख कुंतल गन्ना आवंटित किया गया है। इस तरह गड़ौरा मिल को कुल 60.71 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति की गई है। लेकिन अभी तक बहुआर, मिश्रौलिया प्रथम सहित दो ...