महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बभनौली-परतावल मार्ग पर स्थित जंगल में शनिवार की देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। परतावल की ओर से घर लौट रहे एक युवक की भट्ठे के पास मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे बाइक सवार युवक को पड़ा हुआ देख कुछ लोग पास गए तो पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचकर इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर पंचायत पनियरा के कबीर नगर निवासी धर्मेन्द्र मौर्या (48) पुत्र रामदिहल थोक व्यवसाय करता था। किसी कार्य से वह शनिवार को दिन में बाइक से परतावल गया था। वापस घर आते समय बभनौली जंगल के पास स्थित एक भट्ठे के करीब में किसी बड़े वाहन ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे वह वहीं गिर गया और हेलमेट चूर हो गया। शव को देखने...