महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सेमरा चंदौली गांव के सामने हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतकों में एक बाइक सवार भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द गांव निवासी तबारक पुत्र वसील्लाह उर्फ मोइल शामिल है, वह अपने साथी अरमान पुत्र महमूद के साथ बाइक पर सवार था। दूसरी बाइक पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल टोला धर्मांता निवासी चचेरे भाई राजन पुत्र अनिरुद्ध व आनंद चौहान पुत्र अशोक सवार थे। आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तबारक, राजन और आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। ...