महाराजगंज, अगस्त 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम नगर पालिका सिसवा के चौधरी चरण सिंह मंछा छपरा वार्ड में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे में फंदे से विवाहिता को लटकता देख परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन फंदे से उतार इलाज के लिए महिला को टेम्पो से सिसवा सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की सास धर्मावती देवी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे बेटे रमेश यादव और उसकी पत्नी निर्मला (24) के बीच डेढ़ साल की बच्ची के इलाज को लेकर कहासुनी हुई। रमेश मोबाइल फोन गिरवी रखकर बच्ची का इलाज कराने चला गया। इसी बीच निर्मला अपने कमरे में गई और साड़ी का फंदा लगाकर छत की कुंडी से लटक गई। कुछ देर बाद जब सास उसे समझाने कमरे में पहुंची, तो निर्मला फंदे से लटकी मिली। धर्मावती ने बेटे को सूचना दी। रमेश तत्का...