महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया उर्फ नेटुअहिया गांव में खेत की जुताई के दौरान शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोटावेटर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। गांव में मातम छा गया। नौनिया निवासी अमरीश उर्फ मुनीब का 14 वर्षीय पुत्र गिरजेश गांव के ट्रैक्टर के साथ खेत की जुताई कराने गया था। जुताई के दौरान वह ट्रैक्टर पर बैठा था। अचानक झटका लगने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा और पीछे चल रहे रोटावेटर में फंस गया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रोटावेटर में फंसकर वह घिसटता चला गया था। छठवीं क्लास में पढ़ता था गिरजेश सरदार बल्लभ भाई पटेल विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। घर में उसकी एक ...