महाराजगंज, नवम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी गांव में सोमवार की शाम को रोटावेटर की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह घटना के समय खेत के मेड़ पर बैठा था। सुमित गौड़ (15) पुत्र सुशील गौड़ इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा उस समय हुआ, जब खेत में जुताई के दौरान वह मेड़ पर बैठा था और इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह मशीन के पास आ गया। अचानक हुई इस घटना में रोटावेटर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सुमित के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिक...