महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर मलमलिया उर्फ सिरसिया गांव के पास मंगलवार की शाम एक हादसा हो गया। ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली परतावल-पनियरा मार्ग से होकर जा रही थी। ग्राम मलमलिया उर्फ सिरसिया के सामने अचानक यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया मृतक के सिर पर चढ़ गया और उसका सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि राहगीर पैदल था या ट्रैक्टर पर बैठा था। यही वजह है कि उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था। मृतक की पहचान हरिराम पासवान पुत्र त्रिवेनी निवासी पनियरा के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी अम...