महाराजगंज, नवम्बर 4 -- घुघली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के घघरूआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक किशोर के पैर को रस्सी से बांध उसे पेड़ से उल्टा लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में किशोर की मां थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाने के मामले में सोशल मीडिया पर चार वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। किशोर की उम्र 13 वर्ष के करीब बताई जा रही है। उसका दोनों पैर रस्सी से बांध पेड़ से उल्टा लटकाया गया है। वायरल वीडियो में किशोर खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है...