महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। गृह मंत्रालय व पुलिस राज्य मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने के लिए मंगलवार की शाम पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दस विभागों के साथ समन्वय बैठक की। इसमें मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिले में दो स्थानों पर मॉक ड्रिल बुधवार को सायं साढ़े छह बजे से शाम सात बजे तक होगी। सबसे पहले सायरन बजेगा। इसके बाद शहर में ब्लैक आउट हो जाएगा। कुछ देर के लिए बिजली काट दी जाएगी। बैठक में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह के अलावा एसडीएम सदर रमेश कुमार के साथ मॉक ड्रिल में अहम योगदान देने वाले विभागों के अफसर मौजूद थे। एडिशनल एसपी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय व राज्य पुलिस कार्यालय के दिशा निर्देश को बताते हुए सिविल डिफेंस तैयारियों की व्यवस्था परखने के लिए ...