महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- झनझनपुर/पनियरा, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरूवार व शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थान चौक क्षेत्र के झुंगवा चौराहा व पनियरा क्षेत्र के रजौड़ा कला व रजौड़ा खुर्द के बीच ट्रैक्टर-ट्राली में लगाया पाइप हाई टेंशन तार से टकराने के बाद करंट उतर गया। इस घटना में कुल 11 लोग झुलस गए। इनमें से दो की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने जेई गुलाब चंद राम को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक्सईएन और सहायक अभियंता को आरोप पत्र दिया है। पनियरा संवाद के अनुसार क्षेत्र के शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली से मूर्ति ले जाते समय लोहे का सरिया ऊपर से गुजरी हजार वोल्ट शत्रुघ्न को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में अमित (9), प्रदुम्न औ...