महाराजगंज, अक्टूबर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम महरागंज के चौक थाना क्षेत्र के झुंगवा चौराहे पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट बिजली के तार से टकरा गई। इससे ट्रॉली में करंट उतर गया। इस हादसे में ट्राली पर सवार छह लोग झुलस गए। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। चौक क्षेत्र के ग्राम सभा शेखपुरवा में नवरात्र पर दुर्गा पूजा की मूर्ति रखी गई थी। गुरुवार को ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से रोहिन नदी के चानकी घाट पर मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान झुंगवा चौराहे पर यह हादसा हो गया। करंट लगने से शेखपुरवा निवासी अंशिका (12) पुत्री संतोष, महिमा (14) पु...