महाराजगंज, नवम्बर 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। फरेंदा रोड पर सोमवार की भोर में सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम की वाहन लिफ्टरों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से अयोध्या का रहने वाला एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने घायल बदमाश व नेपाल के रहने वाले उसके साथी को दबोच लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से दो-दो राउंड फायरिंग हुई। पुलिस दोनों वाहन लिफ्टर के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है। इसके अलावा आरोपित बदमाश की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन म...