महाराजगंज, मई 5 -- -परसामलिक के मर्यादपुर गांव में सार्वजनिक जमीन पर बना था मस्जिद का कुछ हिस्सा भगवानपुर (महराजगंज), हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर में पैमाइश के बाद मस्जिद के सार्वजनिक जमीन पर निर्माण वाला हिस्सा सोमवार को ढहा दिया गया। राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जमीन कब्जामुक्त कराई। ग्राम पंचायत मर्यादपुर स्थित मस्जिद का कुछ हिस्सा सार्वजनिक जमीन पर होने की शिकायत हुई थी। पैमाइश में शिकायत पुष्ट होने पर दो दिन पूर्व राजस्व विभाग की टीम ने नोटिस देकर जमीन मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सोमवार दोपहर में पहुंची स्थानीय पुलिस व राजस्व की टीम ने मजदूरों के माध्यम से मस्जिद के सार्वजनिक जमीन पर निर्मित हिस्से को ढहा दिया। एसडीएम नवीन प्रसाद ने अपनी मौजदूगी में जमीन कब्जामुक्त कराई...