महाराजगंज, मई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरगाहपुर टोला त्रिलोकपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। बेटे की शादी के बाद टेंट हटाते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से रामलखन (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका 17 वर्षीय किशोर कृष्णा झुलसकर घायल हो गया। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। खुशियों भरा माहौल गम में बदल गया और हर ओर रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। रविवार को रामलखन के बड़े बेटे गोविंद की शादी थी। पिता रामलखन बड़े अरमानों के साथ धूमधाम के साथ बारात लेकर गए और अपनी बहू को लेकर सोमवार को घर पहुंचे। सोमवार की देर शाम घर में भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात भर नाच-गाना एवं दुल्हन देखने का कार्यक्रम चलता रहा। मंगलवार की सुबह जब सारे रिश्तेदार अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच एक बड़ा दर्दनाक...