महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुअहिया निवासी एक बुजुर्ग को झांसा देकर उचक्के ने दस हजार रुपये उड़ा लिया है। खुद को बुजुर्ग के ससुराल का बताकर बाइक से छोड़ने का उसने झांसा दिया था। इस मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। तेंदुअहिया निवासी 60 वर्षीय पूरन पुत्र ओरी ग्रामीण बैंक मौलागंज शाखा में पैसा निकालने पहुंचे। उन्होंने बैंक से 25 हजार रुपये निकाले और घर जाने के लिए चले। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक से आया और कहा कि वह उनकी ससुराल का है। कहा कि चलिये आपको बाइक से घर छोड़ देता हूं। यह भी कहा कि पैसे को दो जगह रख लीजिए। रास्ते में रामदेवी जीरा देवी स्कूल के पास कहने लगा कि रुपये को गिन लीजिए। उचक्के के...