महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल नगर पंचायत के बल्लभ नगर वार्ड के 60 घरों में हफ्ते भर से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। बल्लभ नगर के लोगों को भीषण गर्मी व अन्य रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को बिजली विभाग और नगर पंचायत के जिम्मेदारों के खिलाफ लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में पुनीत, महेंद्र, महेश, शंभु, बनवारी, पिंटू, पररखन, वशिष्ठ, विजय, राजू, परमानंद, नेवास, सुभाष, श्रीराम, नंदन, राम परश, दिलीप, बहादुर, सुरेश, बनारसी, कैलाश ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी में छोटे बच्चों और बुजुर्गो का जीना दुश्वार हो गया है। रात के अंधेरे में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ ...