महाराजगंज, मई 21 -- लक्ष्मीपुर (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज जिले में सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगल गुलहरिया में मंगलवार को बकरी चरा रही नौ साल की एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया। घायल अवस्था में बच्ची को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार है। कोल्हुई थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगल गुलहरिया की इस्तिमा (9) पुत्री धर्मेंद्र गांव के किनारे जंगल के पास बकरी चरा रही थी। इसी दौरान एक तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इस्तिमा जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे। लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। बच्ची के कंधे और गर्दन को तेंदुए ने जख्मी कर दिया, जिसे परिजनों ने सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्त...