महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के आनंदनगर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई जच्चा व बच्चा की मौत हो गई। इसमें परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस महिला को शुक्रवार को लाया गया था और रात में एक बजे के करीब उसकी मौत हो गई। इससे पहले दिन में प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई थी। घटना के बाद अस्पताल के जिम्मेदार ताला लगाकर फरार हो गए। परिजनों ने कुछ देर तक हंगामा भी किया। पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सिद्धार्थनगर जनपद के उसका थाना के ग्राम बुचहा निवासी शिवकुमार की पत्नी सीमा को बच्च होने वाला था। प्रसव पीड़ा के बाद शिव कुमार परिजनों के साथ उसे आनंदनगर के इस अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। लेकिन यहां सीमा की हालत में को...