महाराजगंज, अप्रैल 29 -- ठूठीबारी (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज जिले के ठूठीबारी की ग्रामसभा रामनगर के दीवान टोले में एक मदरसे को सोमवार की देर शाम प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से गिरवा दिया गया। आरोप है कि यह मदरसा पोखर की भूमि पर बनवाया गया था। जांच के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। रामनगर में दीवान टोला में पोखरे की भूमि दर्ज है। इस पर वर्षों पूर्व मदरसे का निर्माण हुआ था। राजस्व अधिकारी द्वारा कई बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया गया। सोमवार को एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार, सीओ अनुज सिंह राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...