महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत हरखोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गड़बड़ी मिली है। शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी से मामले की जांच कराई गई तो चार अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटन की पुष्टि हुई। इस मामले में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम हरखोड़ा के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। ग्राम निवासी मेराजुद्दीन और अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसकी शिकायत पर डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को जांच के लिए नामित किया था। जिला कृषि अधिकारी की जांच आख्या में आवास के चार लाभार्थियों सुमन वर्मा, अमरावती, त्...