महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब तक हुए सर्वे में कुल 374194 मतदाता डुप्लीकेट चिह्नित किए गए हैं। इनका नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची सूची जारी होगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद छह फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अब तक 374194 मतदाता डुप्लीकेट मिले हैं। इसमें डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। इसमें मृतक, दो जगह निवास करने वाले व अन्य का नाम काटा जा रहा है। राज्य निवर्वाचन आयोग ने 18 जुलाई को वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान का समय सारणी जारी कर दिया था। इसके तहत बीएलओ 19 अगस्त से घर-घर जाकर मतद...