महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा नगर पंचायत के दीन दयाल नगर की मास्टर कालोनी के पास स्थित एक पोखरे में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर सनसनी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर पाया। करीब 25 वर्ष के आसपास की इस महिला के शरीर पर सलवार-कमीज हैं। वह गले में मंगलसूत्र व कान में टप्स पहने हुए थी। उसके बाएं पैर में छह अंगुलियां हैं और हाथ में काले रंग का ब्रेसलेट पहने है। इस पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में संजना लिखा है। मंगलवार की सुबह जब लोग पोखरे की ओर से गुजर रहे थे तो शव को उतराता हुआ देखा। धीरे-धीरे बात फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्ट...