महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे का अटल चौक रविवार की दोपहर उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्ष सड़क पर ही एक दूसरे पर लात घूसे चलाना शुरू कर दिए। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते-देखते मुख्य मार्ग पर अखाड़े में तब्दील हो गया। कुछ लोग तो एक-दूसरे पर ईँट पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिए थे। हंगामा होता देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दोनों पक्षो के सात लोगों को शांति भंग में चालान कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मामला पैसे का लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान मामला बढ़ गया। देखते-देखते ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमें एक युवक घायल भी हो गया। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। द...