महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनिया निवासी एक युवक का शव शुक्रवार को बसंपुर सिवान स्थित देवरिया ब्रांच नहर की पटरी के पास पेड़ से लटका मिला। शव मिलते ही सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। लोग घटना को संदेह की नजर से देख रहे हैं। गांव निवासी 28 वर्षीय शेषमणि यादव गुरुवार की शाम लगभग सात बजे घर से दावत खाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे तभी अर्जुन के पेड़ से लटका शव दिखा। लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव की पहचा...