महाराजगंज, अगस्त 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र के डिंगुरी बागीचे के पास शनिवार की रात एक घटना हो गई। बाइक से पनियरा जन्माष्टमी की झांकी देखने जा रहे दो सगे भाइयों को कार सवारों ने रोककर पेट्रोल मांगा। देने से मना करना कार सवारों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने दोनों भाइयों को पंच मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के टोला लोहरौटी निवासी शैलेष मौर्या व उसका भाई अजय शनिवार की रात बाइक से पनियरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकी देखने जा रहे थे। शैलेष का कहना है कि रात को डिंगुरी बागीचे के पास एक कार तेजी से आई और उनकी बाइक को रोक लिया गया। कार सवारों ने उससे पेट्रोल मांगा। मना करने पर हाथ में रखे पंच से मार...