जौनपुर, मार्च 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद पांच वर्ष बाद भी उधार का पैसा वापस न लौटाने और धमकाने के आरोप में पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके पुत्र के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कंधी गांव निवासी विवेक कुमार यादव ने बीते 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज अभयराज यादव 17 अक्तूबर 2020 को उसके पिता रामअधार यादव से एक लाख 80 हजार रुपये जमीन खरीदने के लिए उधार लिया था। पिताजी बार-बार पैसा वापस मांगते रहे। इससे अक्रोशित पूर्व प्रमुख उनको गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी दिए। इस चिंता में राम आधार यादव की 21 मई 2024 को मृत्यु हो गई थी। विवेक ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व जब उसने अभयराज यादव से पैसे की मांग किया तो वे और उनके पुत्र क...