महाराजगंज, सितम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार मोड़ पर स्थित सेमरा-चंद्रौली नहर पुल पर सोमवार की भोर में पुलिस और एक गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए सीएचसी परतावल में भर्ती कराया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सोमवार की भोर में लगभग ढाई बजे पुलिस टीम ने बसवार मोड़ के पास घेराबंदी की। इसी दौरान वांछित आरोपी सलीम (28) निवासी पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली, जनपद महाराजगंज वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर भागते ...